
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार रात राजधानी रायपुर से ट्रेन के जरिए सरगुजा रवाना हुए। वे मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय सांसद/विधायक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी रेल यात्रा में शामिल रहे।रेल यात्रा को लेकर उत्साहित दिखे मुख्यमंत्री ने सफर के दौरान कहा, “ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है। रेल का सफर अपने आप में एक अलग अनुभव है, जो जनसंपर्क और धरातल से जुड़ाव का माध्यम बनता है।मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। शिविर में संगठनात्मक सुदृढ़ता, नीति-निर्माण और जनसेवा के दृष्टिकोण से मार्गदर्शन दिया जाएगा।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे। यह शिविर पार्टी के जनप्रतिनिधियों को नवीन दृष्टिकोण और संगठनात्मक अनुशासन के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।