
बिलासपुर :- मोपका इलाके में शनिवार दोपहर दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।जानकारी के मुताबिक, सरकंडा क्षेत्र के परसाठी निवासी विशाल केवट ने बताया कि उसका बड़ा भाई, राजू केवट, किसी काम से मोपका की ओर जा रहा था। मोपका तालाब के पास बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और पहले राजू से मारपीट की, फिर चाकू से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से आसपास अफरा-तफरी मच गई।गंभीर रूप से घायल राजू को तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि ऐसे वारदातों पर रोक लग सके।