तोरवा धान मंडी निवासी महिला ने बताया कि रविवार की रात उसकी बेटी के फोन पर रायपुर पुलिस थाने से एक फोन आया, वहां से बोला गया कि गलती से ₹5000 उसके फोन में ट्रांसफर हो गया है और उसने क्यूआर कोड भेजा और कहा कि 5000 उसे तत्काल वापस कर दे क्योंकि उसकी मां हॉस्पिटल में एडमिट है ,और उसे पैसे की सख्त जरूरत है। इसके साथ ही उसने और भी धमकी भरी बात कही। ड़री सहमी बेटी ने सारी घटना अपनी मां को बताई, मां ने समझदारी दिखाते हुए इसकी सूचना तोरवा थाने में दी। तोरवा पुलिस को समझने में देर नहीं लगी कि यह साइबर फ्रॉड ही है ,पुलिस ने महिला से कहा कि यह मोबाइल फ्रॉड है ,किसी के झांसे में ना आए और ऐसे नंबरों की शिकायत करें ताकि साइबर क्राइम के तहत इसकी जांच की जा सके। जागरूक महिला ने शहर वासियों से आग्रह किया है कि इस तरह के कोई भी फोन आए उससे अलर्ट रहे ।बिना जान पहचान किसी को भी रुपए ट्रांसफर ना करें और ना ही अनजान लिंक पर ज्वॉइन करें, नहीं तो लाखों रुपए सेकंड में गायब हो सकते हैं ऐसी कोई भी समस्या आने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे।