
बिलासपुर: रक्षाबंधन से एक दिन पहले, बिलासपुर में मोबाइल विवाद के चलते सड़क पर खून बह गया। श्याम टाकीज पशु चिकित्सालय के सामने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने आरोपी गणेश उर्फ जागा रजक को गिरफ्तार कर लिया है।शुक्रवार देर रात पचरीघाट निवासी 22 वर्षीय दीपक उर्फ दादू साहू श्याम टाकीज पशु चिकित्सालय के पास खड़ा था। तभी ऑटो में सवार कतियापारा निवासी गणेश रजक वहां पहुंचा। मोबाइल को लेकर दोनों में पहले बहस हुई, फिर मारपीट… और अचानक आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर दीपक के सीने में वार कर दिया। वारदात होते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई।परिजन मौके पर पहुंचे तो दीपक खून से लथपथ पड़ा था। उसे तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच विवाद पुराना था। दोनों हाल ही में बैजनाथधाम से लौटे थे और तभी से तनाव बढ़ गया था।मृतक के परिजनों के मुताबिक, तीन दिन पहले भी आरोपी ने दीपक के साथ मारपीट की थी। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि अगर समय रहते कदम उठाए जाते, तो दीपक की जान बच सकती थी।पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही आरोपी गणेश रजक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।