
एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में सवारी ट्रेनों के संचालन में लगातार कटौती और कैंसिलेशन हो रहे हैं, वहीं रक्षाबंधन पर बहनों के लिए रेलवे ने खास तोहफ़ा दिया है। दुर्ग से रायगढ़ के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे बहनों को अपने मायके या भाई के घर पहुंचने में आसानी होगी।रक्षाबंधन के अवसर पर 09 और 10 अगस्त को मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का दो फेरों में संचालन किया जा रहा है। ट्रेन दुर्ग से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर शाम 6:50 बजे रायगढ़ पहुंचेगी, जबकि वापसी में रायगढ़ से शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 1:15 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह ट्रेन भिलाई, बिलासपुर, कोटा, चांपा, कोरबा रोड और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी।रेलवे का कहना है कि यह सेवा फिलहाल सिर्फ दो दिन के लिए है, लेकिन यदि भविष्य में मांग बढ़ती है तो इसे फिर शुरू करने पर विचार किया जाएगा। त्योहार के समय यह सुविधा मिलने से यात्रियों, खासकर बहनों में खुशी है। कई बहनों ने कहा कि अब उन्हें समय पर राखी बांधने के लिए घर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।