33.4 C
Bilāspur
Thursday, May 22, 2025
spot_img

राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ली प्रेस वार्ता, भाजपा पर लगाए जल, जंगल, जमीन बेचने का आरोप नगरनार स्टील प्लांट को बेचने का आरोप,कांग्रेस हो रही हमलावर

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के राजीव भवन मे PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस वार्ता लिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बस्तर के संसाधनों पर भाजपा पार्टी की बुरी नज़र है, विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक बार फिर कार्पोरेट घरानो का चारागाह बना दिया है। बस्तर की चार बड़ी लौह अयस्क खदाने निजी पूंजी पंतियों को जिसमें 2 खदाने बैलाडिला 1 और बैलाडिला 1ठ को आर सी मित्तल को और बैलाडिला 1ब खदान को रुंगटा स्टील को 50-50 साल के लिए लीज़ पर दे दिया, वंही कांकेर जिले के हालाहादि खदान को सागर स्टोन को 50 साल के लिए लीज़ पर दे दिया है।नक्सल मुक्त बस्तर करने के का वादा करने के पीछे भाजपा सरकार बस्तर की बहुमुल्य खनिज संसाधन को औने-पौने दाम पर पूंजीपतियों को लुटा रही है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की रमन सरकार ने नंदराज पहाड़ को अपने चाहते उद्योगपतियों के हाथों भेज दिया था किंतु आदिवासियों के उग्र प्रदर्शन के बाद तत्कालीन रमन सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा था। दीपक बैज ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को भी केंद्र की बीजेपी सरकार बेचना चाहती है, केंद्र सरकार की वेबसाइट में अभी भी नगरनार स्टील प्लांट के लिए टेंडर खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि इसे बचाना बस्तर वासियों के लिए अत्यंत आवश्यक है और चुनौती पूर्ण है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी जल जंगल और जमीन की लड़ाई को लड़ रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles