लघु वेतन कर्मचारी संघ के मांग को लेकर मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के प्रदेश महासचिव राजा साहू एवं जिला महासचिव विरेंद्र कुमार साहू मिले बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से
प्रदेश अध्यक्ष रामू राव जी के निर्देश पर प्रदेश महासचिव राजा साहू और बिलासपुर जिला महासचिव वीरेंद्र कुमार साहू लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदोन्नति से संबंधित मांग को लेकर आज बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल से मुलाकात कर बातचीत किए महासचिव ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार वाणिज्य कर विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा अधिसूचना क्रमांक एफ/6-55/2022/वाक/पांच(52) दिनांक 31.05.2022 के द्वारा 25% की कोटा एक बार के लिए 50% बढ़कर पदोन्नति दिया गया था राजस्व विभाग में काम कर रहे लघु वेतन कर्मचारियों को 25% की कोटा फुल हो जाने के कारण 8 साल कार्य करने के बाद भी पदोन्नति नहीं मिल पाई है जिसके लिए बिलासपुर कलेक्टर ने पत्र क्रमांक क / वित्त – 1/ 2022 / 4303 बिलासपुर दिनांक 5 दिसंबर 2022 को 25% की कोटा एक बार के लिए 50% बढ़ाने के लिए ज्ञापन सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग महानदी भवन मंत्रालय को भेजो था किंतु शासन से अभी तक कोई जवाब नहीं आ पाया है शासन एक विभाग को 50% के कोटा के हिसाब से पदोन्नति दे रही है और दूसरे विभाग को 25% के कोटा पर पदोन्नति दे रही है जो छोटे कर्मचारी के साथ अन्याय हैं जिसकी जानकारी मानवाधिकार सहायता संघ को मिलते ही बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से मुलाकात कर संबंधित मामले में बातचीत की।

