बिलासपुर के डीएफओ सत्यदेव शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा बाघ का वीडियो तखतपुर क्षेत्र का नहीं है। इसे लेकर फैल रही अफवाहों से सावधान रहें। बिलासपुर वनमंडल ने स्पष्ट किया है कि बाघ अब रिहायशी इलाके से निकलकर जंगल की ओर जा चुका है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।वन विभाग आम जनता से अपील करता है कि किसी भी अपुष्ट जानकारी पर तुरंत विश्वास न करें। अगर बाघ से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए या किसी घटना की पुष्टि करनी हो, तो नजदीकी वन विभाग कार्यालय या अधिकृत अधिकारियों से संपर्क करें। अफवाहों से बचें और जिम्मेदार नागरिक बनें।