वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर एवं हेमु नगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। भाजपा सरकार के महिला सशक्तिकरण संकल्प के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी, पार्षद कविता सिबु दत्ता सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। वार्ड 44 और 45 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन बहनों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।