छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा देकर परीक्षा हाल से बाहर पहुंचे युवाओं ने बताया कि शासकीय छात्रावासो के लिए अधीक्षक भर्ती का अवसर 2016 के बाद मिला है।प्रश्न पत्र की बात छिडी तों बताया कम्प्यूटर छोड़कर बाकि विषय से पूछे गए सवाल टफ लगे।गणित अंग्रेजी के सवालों ने काफ़ी समय लिया।समय के साथ कंप्यूटर से लोगों की नजदीकी ने इसे सरल बना दिया है।प्रश्नों का ओवरआल पैटर्न ठीक था।परीक्षार्थियों ने बताया हास्टल अधीक्षक की जिम्मेदारी के अनुरूप परीक्षा मे कठिनाई वाले सवाल शामिल किये गए थे।सोशल साइंस इसमें विशेष रूप से शामिल किया जाता है।वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ से रिलेटेड भी बहुत सारे प्रश्न पूछे गए जिनका उन्होंने बहुत ही अच्छे से जवाब दिया। कम उपस्थिति का एक कारण यह भी समझ में आया कि अधीक्षक के पद की संख्या से कहीं ज्यादा परीक्षा के लिए करीब छह लाख ने आवेदन किया।जिसके चलते बहुत से विधार्थियों ने इससे किनारा क़र लिया।ऊपर से आवेदन के लिए कोई शुल्क नही लेने से भी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहकर तैयारी पर आये खर्च पर पानी फेर देते है।64 हजार 928 के मुकाबले जिले के परीक्षा केंद्रों मे 36488 लोगों ने इसमें भाग लिया जबकि 28440 गैर हाजिर मिले।
