
बिल्हा बिलासपुर, स्थित श्री अग्रसेन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात विद्यार्थियों के स्वागत हेतु ‘प्रवेश कार्यक्रम’ का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। लंबे अवकाश के बाद विद्यालय परिसर में पुनः चहल-पहल लौट आई, और विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह एवं प्रसन्नता की झलक स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति से विद्यार्थियों के तिलक एवं पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत के साथ हुई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण में एक सांस्कृतिक एवं आत्मीय ऊर्जा का संचार हुआ।

इसके उपरांत विद्यालय की नियमित प्रातःकालीन सभा आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रगान, प्रार्थना, सुविचार एवं प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए गए।विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस आयोजन को पूर्णतः अनुशासित, मर्यादित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनके निर्धारित कक्षाओं में भेजा गया, जहाँ नये उत्साह और उमंग के साथ शिक्षण कार्य का शुभारंभ हुआ।विद्यार्थियों की प्रसन्नता को और अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा प्रत्येक कक्षा में चॉकलेट का वितरण भी किया गया, जिससे बच्चों के पहले दिन की शुरुआत उत्साह, आनंद और रुचि के साथ हो सके।

विद्यालय के प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा अनुशासन, लगन और परिश्रम के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। ‘प्रवेश कार्यक्रम’ न केवल एक स्वागत समारोह था, बल्कि यह शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मध्य एक सकारात्मक, प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक सत्र की सशक्त शुरुआत का प्रतीक बन गया।