

बिलासपुर– निकलेगी भव्य शोभायात्रा दी गई जिम्मेदारी इस बार सभी दल एक साथ शोभायात्रा में होंगे शामिलAsb बिलासपुर – 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा इसे लेकर रविवार को सभी यादव दलों की बैठक स्वर्ग लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित की गई इस बैठक में बिलासपुर में मौजूद सभी यादव समाज के सदस्यों ने शिरकत की और इस बार सभी ने एक समूह में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत 16 अगस्त को बिलासपुर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें यादव समाज के सभी दल शामिल होंगे बैठक में यादव समाज के सभी वरिष्ठ सदस्य और युवा पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने एक समूह में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भव्य शोभा यात्रा को लेकर सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है जिससे शोभायात्रा भव्य और सुगम तरीके से संपन्न हो सके इसके अलावा शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया जाएगा जबकि देवकीनंदन चौक में शोभायात्रा का समापन होगा बैठक में सभी पदाधिकारी को जिम्मेदारी दे दी गई है जिसके बाद अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर यादव समाज बेहद उत्साहित है ।