
बिलासपुर में लगातार हो रही गौवंश की सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मां अंजना गौ सेवा समिति के गौ सैनिक एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं।गौ सैनिक सड़क किनारे घूम रही गायों की रक्षा के लिए वाहन चालकों को रोककर जागरूक कर रहे हैं। समिति के सदस्य हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों को रोककर ड्राइवरों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, क्योंकि सड़कों पर बड़ी संख्या में गौवंश विचरण कर रहे हैं।

इन गौ सैनिकों ने गायों के सींगों पर रेडियम पट्टी भी बांधी है ताकि रात के समय वाहन चालक उन्हें दूर से देख सकें और हादसों से बचा जा सके। हाल ही में नेशनल हाईवे पर हुए हादसों में करीब 50 गौवंश की मौत हो चुकी है। ये घटनाएं प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती हैं। समिति ने प्रशासनिक अमले की निष्क्रियता पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि जब सरकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर पा रहे, तब आमजन को ही आगे आकर जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है।

मां अंजना गौ सेवा समिति न केवल सड़क पर उतरकर सेवा कर रही है, बल्कि आम जनता से भी अपील कर रही है कि वे भी इस मुहिम में साथ दें। समिति का कहना है कि गौमाता केवल एक जानवर नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक हैं। उन्हें सड़कों पर बेसहारा मरने के लिए छोड़ देना हमारी संवेदनहीनता को दर्शाता है।

गौ सैनिकों की यह पहल न सिर्फ मानवता की मिसाल है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक आईना है। समिति की अपील है कि सरकार और संबंधित विभाग सड़कों पर घूम रही गायों के लिए स्थायी व्यवस्था करें और जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।