परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल परिसर में किया गया, इसमें विभिन्न महाविद्यालय के फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनके बीच स्पर्धा के बाद अंत में साइंस कॉलेज और जेपी वर्मा कॉलेज के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। साइंस कॉलेज की टीम ने एक शून्य से यह मुकाबला जीत लिया ।इसके बाद अब विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम तैयार की जाएगी ,जो टीम आने वाले 26 सितंबर को डोंगरगढ़ में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी, शुक्रवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीम के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसके बाद अंत में साइंस कॉलेज ने यह बड़ी जीत दर्ज की, 20 सदस्यो वाली फुटबॉल टीम का चयन यहां किया गया।

जिसके बाद यह खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग प्रवीण पांडे मौजूद रहे ,जिन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल उन्हें केवल मौजूद नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी तैयार करता है, लिहाजा उन्हें अपने खेल को एक स्पर्धा के रूप में नहीं बल्कि भविष्य के रूप में देखना चाहिए ।जिससे उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है ,वही कार्यक्रम के आयोजकों ने भी यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए बेहतर बताया ।
