23.9 C
Bilāspur
Sunday, July 6, 2025
spot_img

सायबर ठगी के म्यूल अकाउंट गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन आरोपी गिरफ्तार खातों में आए थे 31 लाख से ज्यादा

जांजगीर-चांपा पुलिस ने सायबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने 31 लाख 49 हजार रुपये के सायबर ट्रांजेक्शन से जुड़े तीन फरार आरोपियों—सूर्यकांत यादव, सरोज साहू और रवि मनहर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले इसी मामले में 6 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।पुलिस जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने कमीशन के लालच में अपने और परिजनों के बैंक खाते किराए पर देकर सायबर ठगों को उपलब्ध कराए थे। इन खातों में देशभर के राज्यों बिहार, झारखंड, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान आदि से ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी।जांच में एक्सिस बैंक शिवरीनारायण की 16 बैंक खातों में ठगी की राशि जमा होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपी सूर्यकांत और रवि मनहर, अन्य लोगों से खाता एकत्र कर गिरोह को सौंपते थे, जिनका सरगना गांधी शान्डे रायगढ़ जेल में बंद है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा और साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में तकनीकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। सायबर सेल द्वारा खाता होल्ड करवाया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों को किसी अजनबी को न दें, वरना सायबर अपराध में फंस सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles