
जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्रीमति लीना कमलेश मण्डावी एवं पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देशन में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा एक संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों की बसों की तकनीकी व दस्तावेजी स्थिति की गहनता से जांच की गई।

साथ ही, सभी बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी योग्यता व मानसिक/शारीरिक स्थिति का आकलन स्वाथ्य विभाग द्वारा पीनाकी हॉस्पिटल के नि : शुल्क शिविर मे किया गया।यह संयुक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एवम एसडीओपी श्याम सिदार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई,जांच के दौरान चार स्कूल बसों में कमियां पाई गईं, जिन पर तत्काल चालानी कार्रवाई कर 2500 रुपये जुर्माना किया गया एवं त्रुटि सुधार के लिए निर्देशित किया गया।