पिछले दिनों स्वामी आत्मानंद अग्रेजी स्कूलों में संविदा नियुक्ति के लिए राज्य शासन के द्वारा विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके बाद 9 सितंबर को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी इसके बाद अब जिला स्तर पर स्क्रूटनी दावा आपत्ति का काम पूर्ण किया जाएगा ,बिलासपुर जिले की बात करें तो बिलासपुर जिले में मौजूद विभिन्न स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालयों के लिए लगभग 187 पद स्वीकृत हुए हैं, जिनकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब अन्य प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है ।जिले के लगभग 187 पदों के लिए 40,000 से अधिक आवेदन जिला शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए हैं, जिसके बाद अब इसमें पात्र और अपात्र उम्मीदवारों की सूची दी जाएगी ,इसमें अगर कोई पात्र उम्मीदवारों की कोई शैक्षणिक त्रुटि छूट गई होगी तो चार दिनों के अंदर वह इसे सुधार सकेंगे तो वही कोई अपात्र का नाम पात्र की सूची में आ गया होगा तो दावा आपत्ति के माध्यम से उसे विभाग दूर करेगा, बुधवार को सभी पात्र उम्मीदवारों की सूची जिला शिक्षा विभाग के वेबसाइट में अपलोड कर दी गई ।इसके बाद आने वाले समय में सभी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के बाद यहां पूर्ण रूप से शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी ,इसके साथ ही जिला समग्र शिक्षा के तहत विभाग की एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रतिनिधियों के लेकर प्राचार्य से सुझाव के साथ उन्हें निर्देश भी दिए गए ।
