
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए दिसंबर माह में प्रत्येक बुधवार को शिविर लगाया जाएगा। जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर से हो गई है। जिसमें गलत बिल, बिजली की दरो से संबंधित मामले, मीटर सिक्योरिटी समेत अन्य मामलों पर सुनवाई की जाएगी। कार्यकारी अभियंता सैयद मुख्तार ने बताया कि विभाग के कार्यालय में 4 दिसंबर को 11:00 से शिविर लगाया जाएगा। बैठक में सभी बिजली उपभोक्ता अपनी समस्या को इस फोरम के समक्ष रख सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि उपभोक्ता बिजली संबंधित समस्या लेकर जोन कार्यालय पहुंचते हैं।

जहां उन्हें दर-दर भटकना पड़ता है और उनकी समस्या का निराकरण भी नहीं होता है जिसे विशेष ध्यान में रखकर अब शहर के जोन कार्यालय में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधित समस्या को लेकर विद्युत विभाग में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ताकि उनकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण हो सके।

यह शिविर हर सप्ताह में बुधवार के दिन आयोजित की गई है। हर बुधवार को जोन कार्यालय में उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधित समस्या लेकर जा सकते हैं।