होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गोंदिया से छपरा और पटना के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें सीमित फेरों के लिए चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को होली के अवसर पर सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।गोंदिया से छपरा के लिए दो और गोंदिया से पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेनें 11 से 14 मार्च के बीच संचालित होंगी और रास्ते में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, गया, रांची सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी।रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों का लाभ उठाएँ और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।