
रेल यात्रियों के लिए 1 जुलाई 2025 से सफर अब पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराए में वृद्धि के साथ-साथ तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर भी कड़े नियम लागू कर दिए हैं। यात्रियों को अब 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर ज्यादा किराया चुकाना होगा और आधार वेरिफिकेशन के बिना तत्काल टिकट बुकिंग नहीं की जा सकेगी।रेलवे के मुताबिक, नॉन-एसी श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में वृद्धि की गई है। बिलासपुर से दिल्ली जैसे रूट पर अब किराया 3 से 23 रुपये तक बढ़ सकता है। रेलवे ने इस बढ़ोतरी को ऑपरेशनल और मेंटेनेंस लागत में वृद्धि का नतीजा बताया है। सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि किराया वृद्धि सीमित है और केवल 500 किमी से अधिक यात्रा करने वालों पर लागू होगी।इधर, तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है। अब 1 जुलाई से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, 15 जुलाई से टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी आधारित आधार सत्यापन भी जरूरी होगा। यह कदम दलाली और फर्जी बुकिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि टिकट बुकिंग के दौरान कोई बाधा न आए। 1 जुलाई से लागू हुए ये नए नियम रेल यात्रा को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माने जा रहे हैं। लिहाजा, अगर आपकी यात्रा इस तारीख के बाद की है तो किराया और बुकिंग से जुड़े इन अहम बदलावों की जानकारी जरूर रखें।