बिलासपुर के बहतराई स्थित स्टेडियम में21 वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सब-जूनियर (अंडर-14, अंडर-16) एवं जूनियर ( अंडर-18, अंडर-20) आदि आयु वर्ग (बालक/बालिका) में आयोजित हुआ । जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 1568 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजक आदि ने भाग लिया । जिसमे 1386 बालक, बालिका खिलाड़ी एवं 182 प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजक थे l इस प्रतियोगिता में 60 मी., 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मी, 600 मी., 1000 मी., 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, 80 मी हर्डल्स, 100 मी हर्डल्स, 400 मी हैंडल्स, 3000 मी स्टेपलचेज, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो,,रेस वॉक, ट्राथलॉन, पेंटाथलॉन, हेप्टाथलॉन आदि इवेंट हुआ । प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया और विजेता निर्धारित हुए। प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए। जिन्होने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये एथलेटिक्स के विकास के लिए हर संभव मदद देने की बात कही।

इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजन सचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष सुशील मिश्रा , प्रतियोगिता अध्यक्ष जी. एस. बाम्बरा , एवं महासचिव अमरनाथ सिंह के दिशा-निर्देश एवं एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के मापदंडों के अनुसार आयोजन हुआ l आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों को निशुल्क भोजन ,आवास टी-शर्ट, पेयजल की सुविधा दी गई। समापन समारोह के दौरान अतिथियों के हाथों विजेता खिलाड़ियों को मेडल और नगद पुरस्कार दिया गए। साथ ही सभी खिलाड़ियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आयोजक और खिलाड़ियों ने संतुष्टि जाहिर की।बाईट अमरनाथ सिंह महासचिव अमित कुमार खिलाड़ीविओइस सफल आयोजन से प्रसन्न बेलतरा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला ने बहतराई खेल स्टेडियम को और बेहतर करने में सहयोग करने का वादा किया।