32.1 C
Bilāspur
Friday, August 8, 2025
spot_img

नकबजनी के आरोपियों को चंद दिनों में पकड़ने में मिली सफलता***नकबजनी की सम्पत्ति जुमला 23200 रूपये बरामद एवं एक मो सा अपाचे किया गया जप्त – 2 आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।

नकबजनी के आरोपियों को चंद दिनों में पकड़ने में मिली सफलता***नकबजनी की सम्पत्ति जुमला 23200 रूपये बरामद एवं एक मो सा अपाचे किया गया जप्त – 2 आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।

थाना – हिरी
अप० क०:- 44/2024

सम्पत्ति संबंधी अपराध (नकबजनी) पर हिरीं पुलिस की कार्यवाही

जिला:-बिलासपुर छ०म०
धारा:- 457,380 भादवि

नकबजनी के आरोपियों को चंद दिनों में पकड़ने में मिली सफलता

नकबजनी की सम्पत्ति जुमला 23200 रूपये बरामद एवं एक मो सा अपाचे किया गया जप्त – 02 आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि प्रार्थी शंकर लाल पिता श्री रमेश कुमार रेलवानी उम्र 38 साल साकिन आर्शीवादवैली थाना चकरभाठा का थाना हिरीं उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह शंकर प्राविजन स्टोर्स के नाम से बिल्हा मोड हिरी में दुकान का संचालन करता है। दिनाक 01-02.02.2024 के दरमियानी रात इनके दुकान के दिवाल को तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के अंदर रखें सामान राज श्री विमल पान मासाल सिगरेट को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा का कायम कर माल मुलजिम की पता साजी की जा रही थी जो मुखबिर से सूचना मिला की संतोष साहू, पिता स्व. राजकुमार साहू उम्र 24 साल साकिन तिफरा मन्नाडोल थाना सिरगिट्टी एवं किशन राजपुत पिता स्व. चंद्रीका राजपुत उम्र 22 साल साकिन अटल आवास राजकिशोर नगर सरकण्डा का घूम घूम कर दुकानो में पान मसाला सिगरेट राजश्री बिकी कर रहा है उक्त सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) अर्चना झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्री कृष्णकुमार पटेल को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारीयो से प्राप्त दिशा निर्देशो पर थाना हिरीं पुलिस एवं क्राईम ब्रांच के साथ दबिश देकर घेरा बंदी कर पकडा गया। संदेहियो को पूछताछ करने पर घटना दिनांक 01-02.2024 के दरमियानी रात को बिलासपुर से किशन राजपुत के मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 बी एम 7959 अपाचे से आना एवं शंकर प्राविजन स्टोर्स में सेंधमारकर चोरी करना स्वीकार किये। मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी संतोष साहू कब्जे से फ्लेक एक्सल सिगरेट गोल्ड फ्लेक टोटल सिगरेट चाम्स सिगरेट लिबर्टी सिगरेट पान पराग गुटखा मेघना बिडी राज श्री तंम्बाखू मेघना तम्बाखू विमल पान मसाला राजश्री तथा नगदी रकम 1200 रूपये तथा जुमला 10100 रूपये एवं आरोपी किशन राजपुत के कब्जे से चाम्स सिगरेट फ्लेक एक्सल सिगरेट गोल्ड पलेक सिगरेट टोटल सिगरेट लिबर्टी सिगरेट पान पराग गुटखा मेघना बिडी राजश्री तम्बाखू जनता बिडी मेघन चुना मिश्री तंबाखू विमाल पान मसाला तथा घटना में प्रयुक्त एक टी व्ही एस अपाचे मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 बी एम 7959 का कीमती 120000/- तथा नगदी रकम 1100 रूपये एवं 12000 रूप्ये का समान जुमला 133100/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त किया गया ‘आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

आरोपीगण-

01 संतोष साहू पिता स्व. राजकुमार साहू उम्र 24 साल साकिन तिफरा मन्नाडोल थाना सिरगिट्ठी 02 किशन राजपुत पिता स्व. चंद्रीका उम्र 22 साल साकिन अटल आवास राजकिशोर नगर सरकण्डा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles