
किसान-जवान-संविधान आमसभा के जिला प्रभारी पूर्व मंत्री , विधायक उमेश पटेल बिलासपुर में कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान जिले के प्रभारी ने कहा कि 7 जुलाई को रायपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खरगे की आम सभा साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होनी है। जिसके लिए बिलासपुर जिले से कितनी गाड़ी,कितने लोग जाएंगे, सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। हालांकि विधानसभा प्रभारी और ब्लॉक अध्यक्षो ने मिलकर अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में बैठक ले चुके है।

वही शनिवार की बैठक में तैयारी को अंतिम रुप दिया गया।इस दौरान जिला प्रभारी उमेश पटेल ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की वर्तमान स्थिति और केंद्र सरकार की तानाशाही से आमजन परेशान है, अब केंद्र सरकार योजनाओं की घोषणा नही करती बल्कि फरमान जारी होता है ,कि अब दिल्ली में 62 लाख गाड़ियों को पेट्रोल नही दिया जाएगा ,ऐसे आदेशो से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है ,इसलिए कांग्रेस ने आमसभा की माध्यम से केंद्र सरकार को बेनकाब करने के लिए आमसभा कर रही है