
सरकार के द्वारा जन समस्याओं को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आयुष्मान भारत योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। अब हाल ही में इसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत वर्तमान में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों का जिले में आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बिलासपुर बृहस्पति बाजार स्थित अनुभव भवन में आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में 70 वर्ष या उससे अधिक के वरिष्ठ जन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शामिल हुऐ। कार्ड के लाभार्थियों ने बताया कि सरकार की यह योजना बहुत ही लाभकारी है जिससे हमको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में लाभ मिलेगा और हम 5 लाख तक का इलाज किसी भी अस्पताल में करा पाएंगे।

इसके साथ ही लाभार्थी ने बताया कि हम लोगों की उम्र 70 साल से अधिक है हम लोग कभी भी बीमार पड़ सकते हैं हमें कभी भी इलाज की जरूरत पड़ सकती है इसलिए आयुष्मान कार्ड हमारे लिए बहुत ही सहायक साबित होगा। लगभग 150 लोग बुधवार को आयुष्मान कार्ड शिविर में शामिल हुए। बताया गया कि जब तक 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड नहीं बन जाता तब तक जगह-जगह कैंप लगाकर सभी के कार्ड बनवाए जाएंगे।