लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में बाढ़ आ गई है, इसलिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और नदी नालों के किनारे रहने वाले क्षेत्र में मुनादी करा दी गई है, साथ ही बाढ़ की स्थिति होने पर जिला प्रशासन ने तैयारी कर रखी है, तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है ऐसे क्षेत्रों को चिन्हाकित किया जाए साथ ही बाढ़ आने पर बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शिविर लगाया जाएगा जहां खाने-पीने और चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। सहायक कलेक्टर आर.ए. कुरुर्वंशी ने बताया कि सभी तहसीलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ताकि बाढ़ की स्थिति की जानकारी लोगों को दी जा सके और की तुरंत व्यवस्था की जा सके।



