लंबे समय से शहर की सड़कों की मरम्मत न होने से बिलासपुर के लगभग सभी हिस्सों में सड़क जर्जर हो चुकी है और मरम्मत मांग रही है। शहर के मुख्य सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। महीनो से कश्यप कॉलोनी के पास की मुख्य सड़क में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से राहगीरों पर खतरा मंडरा रहा है। इन गड्ढों के कारण किसी दिन बड़ा हादसा होने की भी आशंका है। बावजूद इसके गड्ढे से भरी सड़कों पर काम नहीं किया जा रहा है। इसी तरह शहर के हर क्षेत्र की सड़कों की दुर्गति हुई पड़ी है। कई जगहों पर हादसे भी हुए हैं लेकिन इसके बाद भी बिलासपुर की सड़कों की दशा में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा रहा है। हर बार खाना पूर्ति कर सड़क का काम किया जाता है। इसके कुछ महीने बाद सड़के जस की तस हो जाती है। जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। उबड़ खाबड़ , गड्ढों से भरी सड़कों पर चलना मुश्किल है और कई स्थानों पर निर्माण के नाम पर अधूरे कार्य से भी मुश्किल और बढ़ गई है।
