श्रीमद् भागवत कथा रस महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हो गयी है। श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भागवत कथा का 18 सितंबर को समापन होगा, कथावाचक अभिनव गोपाल शरण जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक यहां भागवत कथा सुना रहे है। जिसमें एकादशी पर समुद्र मंथन, श्री राम चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई। इसी प्रकार 15 सितंबर को राधा जन्म श्री कृष्णा बाल लीला, गोवर्धन धारण, छप्पन भोग, और 16 को गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह महोत्सव के बाद 17 को श्री सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा विश्राम भागवत पूजन और 18 तारीख को सहस्त्र अर्चना कर पूर्ण प्रसाद वितरण भंडारा के स्वरूप में किया जाएगा। भव्य रूप से हो रहे भागवत कथा में 22 ब्राह्मणो का आगमन वृंदावन से हुआ है।

जो इस कथा का हिस्सा बने हैं। इसके साथ ही परम पूज्य त्याग मूर्ति संत श्री 108 स्वामी, श्री राम गोपाल दास महाराज, श्री श्री 108 जीवन दास महाराज और श्री श्री वासुदेव अखिल भारतीय हिंदू संत समाज बिलासपुर संभाग अध्यक्ष इस भागवत कथा मे उपस्थित हुए। राधा गोपाल सत्संग सेवा संघ और लक्ष्मी नारायण सेवा संघ द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बड़े संत इस कथा का हिस्सा बन रहे हैं। जिसमें महिलाएं श्री कृष्ण की लीला मे मगन नजर आ रही है। राधे राधे का जाप कर महिलाओं और पुरुषों ने आनंदपूर्वक भागवत कथा के महत्व को श्रवण किया।