मानव सेवा को समर्पित आगाज एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन एवं यंग मोहम्मडन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ितों एवं रक्त के जरूरतमंदों तक निःशुल्क रक्त पहुंचाना था।16 सितंबर को देश भर में मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में आगाज एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन एवं यंग मोहम्मडन क्लब की ओर से मानव हित मे विभिन्न आयोजन किये जा रहे है।इसी में एक बड़ा आयोजन रक्तदान महादान शिविर एवं रक्त परीक्षण का आयोजन किया गया।शिविर में सर्व धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं रक्तदाताओं को भी प्रसस्ति पत्र के अलावा विशेष उपहार भेंट में दिए गए।आयोजनकर्ताओं ने बताया कि हमारे संस्था को जो भी खून देगा हम उसको हमेशा निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराते रहेंगे।इस तरह के आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।

वर्षों से थैलेसीमिया से पीड़ित एक बच्चे के पिता ने बताया कि उनकी बच्ची को प्रति माह रक्त की जरूरत पड़ती है।हर बार उन्हें बगैर डोनर के रक्त नही मिल पाता।लेकिन इस बार वे आगाज एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन एवं यंग मोहम्मडन क्लब से जुड़ गए है उन्हें भरोसा की है उन्हें यहां आपातकालीन स्थिति में बगैर डोनर के रक्त मिल सकेगा।अध्यक्ष शाहरुख अली ने बताया कि आग़ाज़ एजुकेशन & सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन पिछले 8 वर्षों से सामाजिक कार्य के क्षेत्र में काम कर रही है।फूड ड्राइव,कंबल ड्राइव आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की शादी करवाना राशन पहुंचाना साथ ही लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करना ह्यूमन रेस्क्यू,एनिमल रेस्क्यू आदि में संस्था ने कार्य करके समाज को सुधारने का काम किया है।संस्था शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही है संस्था के प्रमुख संरक्षक और संस्थापक मोहम्मद खालिद खान द्वारा इस ब्लड डोनेशन शिविर में सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया था।मोहम्मद खालिद ने कहा कि ऐसे सभी लोगों को जो समाज सेवा के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं वह हमारी संस्था आग़ाज़ एजुकेशन एंड सोशल हेल्प आर्गनाइजेशन के साथ जुड़कर इस मुहिम में हमारा साथ दे सकते हैं।समाज सुधार के कामों में हमारा सहयोग प्रदान कर सकते है।शिविर में पहुंचे रक्तदाताओं ने भी रक्तदान महादान को लेकर अपने विचार रखे।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पैगम्बर मुहम्मद हजरत शाहब के यौमे विलादत के अवसर पर हर साल देश विदेश प्रदेश और बिलासपुर में धूम धाम से मनाया जाता है।इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से लेकर मुहल्ले तक को सजा धजा कर चाक चौबंद रखते है।वहीं सरकार की आमद की खुशी में बाइक जुलूस के साथ पैदल जुलूस भी निकाले जाते है।इस अवसर पर हर क्षेत्र में मानवता के भी कार्य किये जाते है।आयोजित रक्तदान के दौरान आगाज एजुकेशन एंड सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन एवं यंग मोहम्मडन क्लब में मुस्लिम सहित सर्व धर्म के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं आयोजनकर्ताओं ने भी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ विशेष उपहार वितरण किये गए।
