बिलासपुर शहर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। बिलासपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में भगवान श्री गणेश के अलग-अलग रूपों में प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। इसी क्रम में बिलासपुर शहर के मन्नू चौक के करीब स्थित एक गणपति की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दरअसल इस प्रतिमा में भगवान गणेश ऋद्धि और सिद्धि के साथ बस्तरिहा अवतार में नज़र आ रहे है। बस्तरिहा गणेश छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भेष में आभूषणों से सजे और लोक नृत्य करते नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग गणेश पंडाल में पहुंच रहे है। जहां एक तरफ पिज्जा और बर्गर खाते गणेश जी की प्रतिमा नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर आदर्श गणेश उत्सव समिति ने एक नई पहल कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दिखाया है। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 24 साल से इसी तरह हर साल गणेश जी की अलग-अलग थीम में मूर्ति बनवाई जाती है, जिसमें कुछ ना कुछ संदेश दिया जाता है

