24.9 C
Bilāspur
Saturday, August 9, 2025
spot_img

फरार कांग्रेस नेता तैयब हुसैन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजा गया

बिलासपुर की पुलिस टीम ने कांग्रेस के फरार नेता तैयब हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस मंगलवार की शाम को जिला न्यायालय लेकर पहुंची।जहां से तैयब को एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।हालांकि इस मामले में सुनवाई बुधवार को होगी।वहीं मामले में पुलिस अभी कुछ भी जानकारी देने से बच रही है।बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि तैयब हुसैन जमानत आवेदन पेश करने से पहले जिला पुलिस के सामने पेश हो।बता दें आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी फरार कांग्रेस नेता तैयब हुसैन को पुलिस ने आत्मसमर्पण किये जाने से पहले गिरफ्तार कर लिया है।तैयब पिछले कई महीनो से धारा 306 और एट्रोसिटी के अपराध में फरार चल रहा है।तैयब की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।तैयब और अकबर खान के खिलाफ सकरी में सिद्धान्त नागवंशी आत्महत्या मामले में 306 का अपराध दर्ज है।इसी तरह सरकंडा में 306 मामले में रजब अली की मौत का भी अपराध दर्ज है।इसके अलावा फरियादी संगीता बंजारे की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में अकबर और तैयब के खिलाफ एट्रोसिटी का भी अपराध कायम है।तीनों ही मामले में कांग्रेस नेता अकबर खान को गिरफ्तार किया गया था।जबकि तैयब फरार चल रहा था।बहरहाल अकबर इस समय जमानत पर बाहर है।जबकि फरार कांग्रेस नेता तैयब हुसैन की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।गिरफ्तारी से बचने के लिए तैयब ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।लेकिन कोर्ट ने तैयब को जिला पुलिस के सामने पेश होने को कहा।जिसके बाद तैयब जिला कोर्ट पहुंचकर सरेंडर करने के फिराक में था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल मामले में अगली सुनवाई बुधवार को होगी तबतक एक दिन के लिए तैयब को सिविल लाइन पुलिस अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles