कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पोदीखुर्द के बड़का बहरा गांव से एक हैरान और रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है। इलाके में तकरीबन 50 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए थे कि अचानक बढ़ी संख्या में ग्रामीण इलाके में पहुंच गए और हाथियों को छेड़ने लगे । ग्रामीणों की हरकत देख कर अचानक गजराज भड़क गए और चिंघाड़ते हुए अपना गुस्सा दिखाया और ग्रामीणों को दौड़ा दिया।जिला में हाथियों का आतंक जारी है। बीती रात हाथियों के दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने दो मकानों को तोड़ा और साथ ही घर के अंदर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया।हाथियों का दल घरों को नुकसान पहुंचा रहा है तो हाथियों ने कई लोगो को मौत के घाट भी उतार दिया है। वन विभाग की लाख कोशिश और समझाइश के बाद भी ग्रामीण हाथियों को देखने के लिए उनके आसपास पहुंच रहे हैं।