शनिचरी बाजार में फल ठेले वालों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम द्वारा 36 लाख रुपए खर्च कर वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। यहां फल वालों के लिए बिजली पानी शेड की सुविधा उपलब्ध होगी। किसी भी मौसम में चाहे गर्मी हो या बरसात ठेले वालों को समस्याएं नहीं होगी। यह शहर का पहला वेंडिंग जोन होगा जो एक माह में तैयार हो जाएगा। देखा जा रहा है कि शहर में वेंडिंग जोन की कमी है और ठेले वालों की संख्या हजारों में है। उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर निगम ने शनिचरी बाजार पानी टंकी के पीछे ठेले वालों को शिफ्ट किया था। अब यहां ठेले वालों के लिए स्थाई वेंडिंग जोन बनाने का कार्य चल रहा है। जहां 100 से अधिक ठेले समाएंगे। इसके साथ ही निगम की ओर से ठेले वालों को पूरी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है। जिन ठेले वालों के पास वेंडिंग कार्ड है और निगम में उनका नाम दर्ज है उन्हीं को यहां शिफ्ट किया जाएगा। अभी शनिचरी में आसपास मिलकर 50 से अधिक ठेले लगते हैं। वेंडिंग जोन बनने के बाद ठेले वालों के लिए स्थाई जगह बन जाएगा। जिससे सड़क पर ठेले लगाने की वजह से जाम की स्थिति भी नहीं होगी और आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मजे की बात है कि इस जगह मौजूद दुकानों को यह कहकर तोड़ा गया था कि यहां सड़क बनेगी। अगर यहां फल वालों को ही बसाना था तो पहले जिनकी दुकाने थी उन्होंने कौन से पाप किए थे ?

