
सरकंडा के पीछे और साइंस कॉलेज के पास नया सब स्टेशन बन कर तैयार हो गया है।दोनों सबस्टेशन शुरू होने पर 10,000 से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।करीब 4.85 करोड़ में यह सब स्टेशन तैयार किया गया है। इसके बाद सिरगिट्टी और पुराने बस स्टेशन के पास भी सब स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ाने के कारण बार-बार बिजली बंद हो रही थी।

इसका हल निकालने के लिए शहर में दो स्थानों पर सब स्टेशन बनाया गया है। सरकंडा मुक्तिधाम के पास 90 लाख की लागत से सब्जी व्यापारियों के लिए बने चबूतरो को तोड़कर 2.63 करोड़ से 33/11 केवीए का स्टेशन बनाया गया है। बुधवार को मुक्तिधाम सब स्टेशन का लोकार्पण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए और सब स्टेशन का रिबन काटकर इसकी शुरुआत की ।

अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार की इस पहल से बिजली संबंधित समस्याओं से उपभोक्ताओं को समाधान मिलेगा और यह उनके लिए कारगर साबित होगा