
लाख कोशिश के बावजूद बिलासपुर में चोरी लूटपाट और उठाई गिरी जैसे वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कल तक चोर सूने मकान पर निशाना साधते थे।लेकिन अब तो वे बुलंद हौसलों के साथ भगवान के घरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं।इसी तरह थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत कतियापारा स्थित दुर्गा मंदिर में हुई तीसरी बार चोरी ने सिटी कोतवाली पुलिस की गस्त और पुलिसिंग की पोल खोल कर रख दी है। मंदिर में चोरी के बाद से ही क्षेत्र में चर्चा गर्म है।लोग अपने घरों को सुना छोड़ने से भी डर रहे हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।दुर्गा मंदिर के पास इकट्ठा हुए क्षेत्र वासी पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।मंदिर के पास के ही घर में रहने वाले शिक्षक आनंद गढ़ेवाल ने इस संबंध में ज़ी न्यूज से खास बातचीत कर कहा कि यहां सिलसिले वार हो रहे चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।उन्होंने पूरे वारदात का जी न्यूज को सीसीटीवी भी उपलब्ध करवाया है।

जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह से चोर मंदिर से दान पेटी चोरी कर एक बाइक में भागते नजर आ रहे हैं।जानकारी मिली कि दान पेटी में मंदिर के निर्माण कार्य के लिए लगभग एक लाख रुपये इकट्ठा किए गए थे।जिसका काम भी शुरू होने वाला था।इसी बीच मंदिर में चोर दबिश देकर रूपयों से भरे दान पेटी को ही उखाड़ कर ले गए।जी न्यूज़ को जानकारी देते हुए महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है।जिन्हें मना करने पर वे क्षेत्र वासियों से विवाद करते हुए बदसलूकी भी करते हैं।उन्होंने कहा कि यहां पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी तक नहीं आती शायद यही वजह है कि यहां असामाजिक तत्व से लेकर चोर उचक्कों का आतंक है।चोरी के बाद से ही क्षेत्रवासी और भक्त गणों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश नजर आ रहा है।क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगा रहे है।फिलहाल चोरी की शिकायत के बाद हरकत में आई सिटी कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और सीसीटीवी को आधार बनाकर जल्द से जल्द बाइक सवार तीनों चोरों को पकड़ लेने का दावा कर रही है।