पिछले दिनों उसलापुर स्थित श्री पद्मा श्री ग्लोबल पब्लिक स्कूल के कॉर्डिनेटर अनीस मसीह द्वारा स्कूल की कई शिक्षिकाओं और छात्राओं समेत 7 से अधिक युवतियों के साथ आपत्तिजनक चैट करने, उन्हें प्रेम जाल में फंसाने और रुपए ऐंठने का आरोप लगा था। इस मामले में पीड़िताओं के परिजनों ने अनीश मसीह की पिटाई भी की थी। तोरवा थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई। इधर बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में अपने स्कूल का नाम आने से बौखलाए स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में शामिल भाजपा नेता धनंजय गिरी गोस्वामी पर छेड़छाड़ की शिकायत की है। अपने स्कूल की शिक्षिकाओं की ओर से प्रबंधन ने कहा कि धनंजय गिरी गोस्वामी ने उनके स्कूल में घुसकर महिला स्टाफ के साथ छेड़छाड़ की है और उनके निजी बातचीत के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। इधर इस मामले पर हैरानी जताते हुए धनंजय गिरी गोस्वामी ने कहा कि उनके खिलाफ बिल्कुल मिथ्या शिकायत की गई है। जिन टीचर के नाम से शिकायत की गई है स्कूल संचालक ने उन्हें भी अनभिज्ञ रखकर धोखे से कोरे कागज पर उनके हस्ताक्षर लेकर यह झूठी शिकायत की है, जिन शिक्षिकाओं के साथ छेड़छाड़ की बात कही जा रही है धनंजय ने कहा कि वह उन्हें बहन कहते है और इसी स्कूल ने हर संकट में धनंजय की मदद ली है, इसलिए इस झूठी शिकायत के खिलाफ बुधवार को कलेक्टर और एसपी से शिकायत करने की बात कही है, जिन्होंने कहा कि अनीश मसीह जैसे अपराधी को बचाने के लिए स्कूल प्रबंधन इस तरह के पैंतरे इस्तेमाल कर रहा है जिससे उनका असली चेहरा बेनकाब हुआ है।

पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही है।