नगर निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कवायद तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को पूर्व महापौर प्रमोद दुबे बतौर पर्यवेक्षक बिलासपुर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नगर निगम के सभी 18 कांग्रेस पार्षदों, वरिष्ठ नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रायशुमारी की।बैठक के दौरान एक-एक कर सभी पार्षदों और पदाधिकारियों से राय ली गई, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष का चयन किया जा सके। बैठक के बाद प्रमोद दुबे ने कहा कि सभी की राय के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी। इसके बाद ही नामों की आधिकारिक घोषणा होगी।
इस बैठक में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बिलासपुर नगर निगम में पार्टी का नया नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा।
