बिलासपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तक टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर जलाने वाला फायर गैंग सक्रिय था लेकिन अब शहर में कार के चक्के चोरी करने वाला गैंग भी सक्रिय हो गया है। ताजा मामला गीतांजली नगर कश्यप कॉलोनी का है, जहां मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात चोरों ने दो मारुति स्विफ्ट कार के टायर पार कर दिए। चौंकाने वाली बात यह है कि यह इलाका सीसीटीवी कैमरों से घिरा हुआ है, फिर भी चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, चोर मुंह पर काला कपड़ा बांधे हुए थे। तेलीपारा निवासी मनीष कश्यप की कार के चारों चक्के चोरी हो गए, जबकि पास में खड़ी पांचाली रेडीमेड के संचालक की कार का एक टायर गायब मिला। सुबह जब लोग जागे तो इस घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लेकिन पीड़ित जब एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो सुबह डे अफसर मौजूद नहीं था, जिससे पुलिस ने उन्हें लौटाने की कोशिश की। इससे मोहल्लेवासियों में आक्रोश है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस घटना के बाद कॉलोनी के लोग अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।