बिलासपुर जिले के देवरीखुर्द हल्का नंबर 42-43 के पटवारी राकेश साहू पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। किसानों और ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर को पत्र सौंपते हुए पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तुरंत ट्रांसफर की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पटवारी समय पर कार्यालय नहीं आता और जरूरी कामों को महीनों तक टालता रहता है। किसान अपनी जमीन संबंधी कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। कभी कार्यालय बंद रहता है, तो कभी पटवारी अनुपस्थित मिलता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे किसान परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी छात्रवृत्ति से जुड़े जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने में भी टालमटोल करता है, जिससे कई छात्र अपने फॉर्म नहीं भर सके और छात्रवृत्ति से वंचित रह गए। इससे गांव के कई गरीब बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

किसानों और ग्रामीणों ने पटवारी की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये से तंग आकर प्रशासन से तुरंत उसे हटाने और उसके स्थान पर जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।अब देखना होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है और किसानों की परेशानी का समाधान कब तक होता है।