घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पोणी निवासी राजकुमार साहू के रूप में हुई। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शव को जिला अस्पताल के मर्च्यूरी में रखा गया, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेलर को ट्रेस कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि इस हादसे के लिए न तो बाइक सवार जिम्मेदार था और न ही ट्रेलर चालक, बल्कि इसकी असली वजह थी हाईवे की बदहाल सड़क।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क के बीचों-बीच लंबी दरार थी, जिससे बाइक सवार संतुलन खो बैठा और गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। लोगों का आरोप है कि नेशनल हाइवे ने सड़क तो बना दी, लेकिन रखरखाव नहीं किया, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।गुस्साए लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराए और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती बरते। पुलिस और प्रशासन द्वारा यातायात नियमों के पालन को लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन सड़क की खस्ताहालत और लापरवाह वाहन चालकों के कारण दुर्घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।