बिलासपुर जिले में न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी मात्रा में जब्त शराब को नष्ट किया। यह पूरी कार्रवाई थाना चकरभाठा परिसर में की गई, जहां पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शराब पर रोड रोलर चलाकर उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। जिले के विभिन्न थानों में आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की गई अवैध शराब को नियमानुसार नष्ट करने की प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें 8,400 लीटर शराब को नष्ट किया गया। इस नष्टीकरण में 123 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये से अधिक थी। इसके अलावा, 1,600 लीटर देशी शराब नष्ट की गई, जिसकी बाजार में कीमत 5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई। सबसे ज्यादा मात्रा में 6,678 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई। कुल मिलाकर, 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब को कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। यह पूरी कार्रवाई एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई, जिसमें जिलेभर के थाना प्रभारी, आबकारी अधिकारी और राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। जब्त की गई यह शराब 2020 के मामलों से संबंधित थी, जिसे न्यायालय के आदेश के बाद नियमानुसार नष्ट कर दिया गया। जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग समय-समय पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर रहा है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह के नष्टीकरण से अवैध शराब माफियाओं को कड़ा संदेश दिया जा रहा है।