जमीन बिक्री के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यदुनंदन नगर निवासी जीवन लाल पटेल ने सिरगिट्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी रसपाल सिंह बागड़िया ने जमीन बेचने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठ ली, लेकिन न तो जमीन रजिस्ट्री कराई और न ही पैसे लौटाए।प्रार्थी के मुताबिक, सिरगिट्टी क्षेत्र में स्थित जमीन का सौदा 52 लाख 75 हजार रुपये में तय हुआ था। उन्होंने किस्तों में 40 लाख रुपये नगद और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए चुका दिए। लेकिन जब रजिस्ट्री कराने का समय आया, तो आरोपी ने ना सिर्फ टालमटोल किया, बल्कि अब रकम भी लौटाने से इनकार कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद सिरगिट्टी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। वहीं, पीड़ित जीवन लाल पटेल ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे मामलों पर लगाम लग सके।