बिलासपुर पुलिस ने एक फरार हत्यारे को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। घटना 28 फरवरी की है, जब सॉधीपारा पहाड़ी के नीचे सूरज खैरवार का जला हुआ शव मिला था। मृतक के भाई रामकिशोर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और डॉग स्क्वॉड तथा एफएसएल टीम की मदद ली। जांच में सामने आया कि घटना से पहले सूरज खैरवार को ओमप्रकाश उर्फ कोंदा खैरवार निवासी धनवार मोहल्ला, सॉधीपारा, रतनपुर के साथ देखा गया था। लेकिन घटना के बाद से ही ओमप्रकाश फरार हो गया, जिससे पुलिस को शक गहरा गया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने ग्राम चुमकंवा, निरतु, मझगंवा, कोरबा, खैरखंडी, मंझौलीपारा और आसपास के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। यहां तक कि आरोपी के घर और आसपास 24 घंटे पुलिस का पहरा था। आखिरकार, 4 मार्च की सुबह पुलिस को खबर मिली कि आरोपी घर लौटा है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में ओमप्रकाश ने हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वारदात में इस्तेमाल टँगीय पहाड़ी के नीचे झाड़ियों में छिपाकर रखी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।