बिलासपुर शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां पर अतिक्रमण का कब्जा नजर न आए। सड़क किनारे, बाजारों में, कॉलोनियों में, यहां तक कि मुख्य मार्गों पर भी अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा है। लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की टीम लगातार इस समस्या को कम करने के लिए प्रयासरत है और विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। बिलासपुर नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ते अतिक्रमण को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मिनोचा कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए खाने-पीने के स्टॉल, ठेले और दुकानों को हटाया गया। इस क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से लगाए गए स्टॉल और अस्थायी दुकानों को हटाया। इन दुकानों की वजह से सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो रहा था और आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद अब इस क्षेत्र को जाम मुक्त कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में जहां भी अतिक्रमण की समस्या होगी, वहां कार्रवाई की जाएगी। आम जनता की सुविधा और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।