मुंगेली पुलिस ने हाइवा चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया।
ठेकेदार धर्मेंद्र सिंह ठाकुर की हाइवा (CG 10 BN 5500) 26-27 फरवरी 2025 की रात ग्राम बरेला से चोरी हुई थी। जांच में सीसीटीवी फुटेज और साइबर तकनीक के जरिए हाइवा का पता लगाया गया, जो गुजरात में बरामद हुई।
गुजरात पुलिस के सहयोग से मुंगेली पुलिस ने 52.75 लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई हाइवा, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो , 5 मोबाइल जब्त किए। इस मामले में आरोपी अकरम खान (हरियाणा) और आजाद मिया (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि 3 आरोपी फरार हैं।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर और पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।