बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बिलासगुड़ी पुलिस लाइन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। आगामी होली पर्व एवं वीवीआईपी प्रवास को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।होली पर्व को लेकर अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था, नाकेबंदी, विजिबल पुलिसिंग, आसूचना संकलन और सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। वहीं, वीवीआईपी प्रवास हेतु सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, रूट डायवर्जन, चेकिंग अभियान और अन्य सुरक्षा मापदंडों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए, ताकि त्योहार एवं वीवीआईपी दौरा शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके