छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की विभिन्न धाराओं एवं 1995 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शनिवार को संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सभी निर्वाचित सदस्यों को जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष केे निर्वाचन की सूचना दे दी गई है। चुनाव के बाद जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और सदस्यों को जिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा। हालांकि चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है अध्यक्ष के लिए जहां सतकली बावरे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीं उपाध्यक्ष के लिए स्मृति त्रिलोक श्रीवास को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि आंकड़े के हिसाब से देखा जाए तो अध्यक्ष की दौड़ में भाजपा के 9 और कांग्रेस सहित निर्दलीय को मिलकर 8 सदस्य निर्वाचित होकर पहुंचे हैं। ऐसे में अब देखना होगा शनिवार को संपन्न होने वाले चुनाव में किस पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित होता है। क्योंकि अब पूरा दारोमदार निर्दलीयो पर है हालांकि जिन दो निर्दलीय चुनाव जीत कर पहुंचे हैं उन्हें कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही नतीजा घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन यह हाल की स्थिति पर निर्भर होगा।