
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कोनी व हिर्री पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 350 लीटर चोरी का डीजल और एक पीकअप टैंकर जब्त किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में की गई।जानकारी के अनुसार प्रार्थी शेख कलीमुद्दीन ने थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 मई की रात ग्राम गतौरी स्थित RV पेट्रोल पंप के सामने खड़े उसके डीजल टैंकर से स्कार्पियो सवार अज्ञात लोगों ने रस्सी व सब्बल की मदद से करीब 350 लीटर डीजल चोरी कर लिया।

रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। 19 मई को सूचना मिली कि चोरी का डीजल बेचने के लिए कुछ आरोपी वाहन से आ रहे हैं।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हिर्री एवं कोनी पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर महिंद्रा पीकअप टैंकर को रोका और उसमें सवार रमाकांत वर्मा व वीरेन्द्र ध्रुव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने गतौरी में डीजल चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में शामिल किया है।