
सरकंडा थाना क्षेत्र के श्याम नगर लिंगियाडीह में महिला के घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 जून की है जब तुलेश्वर उर्फ गोलू दिवाकर ने पुरानी रंजिश के चलते महिला को डंडे और मुक्कों से बुरी तरह पीटा।प्रार्थिया किरण सोनवानी ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त उसका पति घर पर नहीं था। आरोपी ने पहले पति के बारे में पूछताछ की और फिर गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब महिला चिल्लाते हुए बाहर भागी, तब भी गली में उसे डंडे और हाथ मुक्कों से मारा गया जिससे उसे हाथ, कलाई और पीठ में गंभीर चोटें आईं।शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन 30 जून को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।