
हिर्री थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस सप्ताह 8 गुमशुदा बालक-बालिकाओं और पुरुषों को सकुशल बरामद किया है। इन्हें दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं नशा मुक्ति को लेकर गांवों और स्कूलों में जागरूकता रैली और चेतना कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी सराहनीय रही।अवैध गतिविधियों पर लगाम कसते हुए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस सप्ताह 5 गिरफ्तारी वारंट तामील कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही, जिन आरोपियों ने अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित की है, उनकी जानकारी जुटाकर कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्थाई वारंटियों की लगातार पतासाजी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।थाना क्षेत्र में अपराधियों पर निगरानी के लिए हर शनिवार और रविवार को गुंडा व निगरानी बदमाशों की हाजिरी लगवाई जा रही है। पुलिस की यह सख्त और सक्रिय कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही है।