
बिलासपुर, नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महापौर पूजा विधानी ने नगर निगम डिप्टी कमिश्नर खजांची कुमार के साथ आज जोन क्रमांक 7 स्थित विजयापुरम कॉलोनी के आसपास सफाई एवं नाली की साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने नालियों की नियमित सफाई और कचरा संग्रहण व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा जोन क्रमांक 1 के मंगला और उसलापुर क्षेत्र में चल रहे वृक्षारोपण और सड़क-नाली की सफाई कार्यों का भी जायजा लिया गया।

महापौर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की और नागरिकों से इन पौधों की देखरेख का संकल्प लेने को कहा। इस मौके पर एमआईसी सदस्य श्याम साहू, वार्ड पार्षद हेमंत मरकाम, नितिन पटेल, अनिल गुप्ता सहित जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा और रंजना अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सफाई अभियान को जन सहयोग से सफल बनाने का आह्वान किया। महापौर ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। आगामी दिनों में अन्य जोनों में भी इसी तरह निरीक्षण अभियान जारी रहेगा ताकि शहर की हर गली और वार्ड में साफ-सफाई और विकास कार्यों की गति बनी रहे।